सागर रहली।फर्जी डाक्टरों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत रहली में प्रभारी बीएमओ डॉ बसंत नेमा,तहसीलदार रमेश पांडे ने रहली में दो क्लिनिक का निरीक्षण कर कार्यवाही की है।तहसीलदार रमेश पांडे ने बताया कि गुरुवार को दो निजी क्लिनिक का निरीक्षण कर जांच की गई जिसमें होम्योपैथिक की डिग्री वाले डॉक्टर एलोपैथिक इलाज करते पाए गए इनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
गुरुवार को दो क्लिनिक पर हुई कार्यवाही
0
72
Next article
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
