खनिज अधिकारी से अवध खनन पर सवाल पूछना पत्रकार को पड़ा भारी,
मप्र सागर :खनिज विभाग के अधिकारी अनिकेत पंड्या द्वारा पत्रकार मुकुल शुक्ला के साथ अभद्रता गाली गलौज की घटना ने तूल पकड़ लिया है। आज बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया ने निंदा करते हुए सीएम को पत्र लिखा है।गोपालगंज पुलिस थाना द्वारा खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई। जिसमें पत्रकार पर कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया गया है।

इसके विरोध में और पत्रकार मुकुल शुक्ला की FIR नहीं लिखे जाने को लेकर गोपालगंज थाने के सामने धरना दिया। इस मामले मीडिया जगत में नाराजगी बढ़ती जा रही ।
