रहली। क्राइस्ट कांवेंट स्कूल पटना बुजुर्ग का इस वर्ष भी सीबीएसई बोर्ड में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, प्राचार्या सिस्टर जॉन्सी ने बताया कि कक्षा 10वी से छात्रा अनुष्का पचौरी पिता श्री मुकेश पचौरी ने 96% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, छात्र देवांशू पिता श्री मुकेश जैन 95% द्वितीय तथा सौम्या पिता संतोष जैन ने 94% अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वी विज्ञान समूह से छात्रा अदिति नेमा पिता श्री रामेश्वर नेमा ने 86.4 % अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जोशुआ थॉमस पिता श्री थॉमस मैथ्यू 85.6 अंक पाकर द्वितीय तथा आनंद कुर्मी पिता श्री अखिलेश कुर्मी 84.2 अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय से प्रतिभा शर्मा पिता श्री प्रभुदयाल शर्मा ने 87% अंक पाकर प्रथम , अंशिका पिता श्री कैलाश जैन ने 84.4 अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा रिया अरोरा पिता श्री मनोज अरोरा ने 78.8 %अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्या सिस्टर जॉन्सी , मैनेजर सिस्टर सुधा,शिक्षक कृपाशंकर दुबे सभी शिक्षक लोगों ने सभी बच्चों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर मिठाई खिलाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर अभिभावक गण शिक्षकगण उपस्थित रहे।
