मप्र की सरकार करीब दो दशक बाद सड़क परिवहन निगम को फिर शुरू करने जा रही है । सरकार द्वारा परिवहन विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देशित किया गया है। प्रस्ताव में बताना होगा कि ये सरकारी बसें कैसे चलेंगी? किन रूट पर चलेंगी? कौन चलाएगा? इसका सिस्टम क्या होगा? परिवहन निगम को दोबारा शुरू करने की कवायद बीते 5 माह से चल रही हैं। उल्लेखनीय है कि जून में सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसे दोबारा शुरू करने को लेकर एक बैठक ली थी।
बता दें कि 2005 में सरकार ने परिवहन निगम बंद कर दिया था, शुरुआत इंटर डिस्ट्रिक्ट से होगी। फिर पड़ोसी राज्यों तक सेवा पर विचार किया जाएगा। सरकारी बसें भी अत्याधुनिक होंगी।
जल्द शुरू हो सकती है मप्र में भी सड़क परिवहन की बसें
Recent Comments
on Hello world!
