भोपाल। ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आज भोपाल रेलवे स्टेशन के करीब स्थित रैनबसेरो की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया एवं मुझे बताते हुए संतुष्टि है कि जिला प्रशासन ने ठहरने की समुचित व्यवस्था की है। इसी के साथ निराश्रित नागरिकों को कंबल भी बांटे।

मौके पर ही भोपाल कलेक्टर ने सभी रैन बसेरों में राम – रोटी प्रारंभ करने के निर्देश दिए। स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों से मेरी विन्रम अपील है कि ठंड से बचाव हेतु गरीब नागरिकों की मदद के लिए आगे आए।
