सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तमौरी के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए सूर्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को बंद किया गया है।
हॉस्पिटल बंद होने का क्या है मामला
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरी के अनुसार दिनांक 26/10/2024 को सूर्या मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल, रेल्वे स्टेशन रोड, सागर म.प्र. में नाबालिग लड़की का प्रसव कराया गया, जिसकी सूचना मिलने के बाद जिला नोडल म.प्र. उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनायें (रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन) जिला सागर ने दिनांक 27/11/2024 को सूर्या मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल में जांच की जिसमें नाबालिग लड़की के प्रसव से संबंधित दस्तावेज लिए साथ ही उक्त हॉस्पिटल को नाबालिग लड़की का प्रसव कराने के संबंध में स्पष्टीकरण देने बावत पत्र जारी किया गया | पूर्व में दिनांक 14/10/2024 को सूर्या मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल का पंजीयन डॉ राहुल धाकड़ (एमबीबीएस) की जगह डॉ प्रदीप रोहण (एमबीबीएस एमडी) आवेदन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जमा किया गया था। उक्त आवेदन में डॉ प्रदीप रोहण की सहमति पत्र का भी लेख था परंतु पत्र के साथ यह दस्तावेज संलग्न नहीं था। डॉ प्रदीप रोहण से दूरभाष पर बात करने पर उनके द्वारा सहमति पत्र देने की बात कही गई, परंतु दिनांक 28/11/2024 तक जमा नहीं किया गया | दिनांक 30/11/2024 को इस कार्यालय से गठित दल ने सूर्या मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल रेल्वे स्टेशन रोड जाकर हॉस्पिटल को बंद किया।