सागर।लगातार गिरते तापमान से ठंड बढ़ने के कारण मंदिरों में भगवान को भी भक्तों द्वारा गरम वस्त्र पहनाए गए है।रहली के बजरिया स्थित देवलिया मंदिर में विराजित भगवान श्रीराम जानकी और लखनलाल को गरम वस्त्र के साथ गरम शाल भी भी पहनाए गए है।मंदिर पुजारी नंदकिशोर मिश्रा ने बताया कि दीपावली से भगवान को गरम वस्त्र पहनाए जाना शुरू कर दिया जाता है लेकिन पिछले दिनों ठंड अधिक बढ़ने के बाद गरम शाल भी ओढ़ाए गए है। और जब तक ठंड रहेगी भगवान गरम कपड़े धारण करेंगे।
mp news: भगवान को भी लगती है ठंड
0
143
Previous article
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
