Saturday, October 25, 2025
HomeEditer pageMP News:कृषि विभाग के नवीन भवन निर्माण कार्य सवालों के घेरे में,

MP News:कृषि विभाग के नवीन भवन निर्माण कार्य सवालों के घेरे में,

जनप्रतिनिधियों भी लोकार्पण के समय ध्यान रखे निर्माण कार्य ठीक हुआ कि नहीं,राशि का दुरुपयोग तो नहीं हुआ, विशेषज्ञ ले जाए साथ में

सागर रहली। मंगलवार को अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय के 37 लाख से निर्मित नवीन भवन का लोकार्पण भाजपा नेता अभिषेक भार्गव द्वारा किया गया।इस अवसर पर उन्होंने किसानों से चर्चा करते हुए मूंग सहित सभी फसलों में कीटनाशक के प्रयोग से होने वाले नुकसान और बढ़ते कैंसर के मरीजों पर चिता व्यक्त की।कीटनाशक कौन सा उपयोग करना हे इसकी जानकारी कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी गई।इस अवसर पर नपा अध्यक्ष देवराज सोनी,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश कपास्या,उपाध्यक्ष भरत सेमरा,गढ़ाकोटा नपा अध्यक्ष  प्रतिनिधि,मनोज तिवारी,भाजपा नेता राजेंद्र जारोलिया उपस्थित रहे।

अनुविभागीय कृषि अधिकारी के इस नवीन भवन के घटिया निर्माण को लेकर शुरुआत से ही सवाल उठते रहे है,यहां तक कि गलत तरीके से निर्माण करने और तकनीकी अपूर्णता के चलते इस भवन के निर्माण कार्य शुरू होते ही प्रशासन द्वारा आपत्ति जताकर स्टे लगाया गया था।जैसे तैसे राजनीतिक सोर्स की मदद से मामला सुलझा तो ठेकेदार और कृषि विभाग के जिला अधिकारियों की मिलीभगत से  भवन निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर शासन को चूना लगाया गया। जानकारी के अनुसार स्थानीय अधिकारी अनेक बार ठेकेदार को सही काम करने कहते रहे लेकिन बड़े अधिकारियों के संरक्षण के चलते अनसुना कर दिया गया। और अंततः घटिया सामग्री और अटपटे तरीके से निर्मित इस भवन को कृषि विभाग द्वारा हैंडओवर भी कर लिया गया,और बाकायदा जनप्रतिनिधियों को बुलाकर लोकार्पण भी करवा दिया।

भवन में कही टाइल्स तो कही पेंट पोतकर ही काम चलाया गया। जगह जगह दिवालो में आई दरार को पुत्ती भरकर छिपाने का कार्य हुआ, सीढ़ियों पर लगे टाइल्स ऐसे लगाए जैसे चिपका दिए गए हो।अभी बारिश शुरू नहीं हुई और पूरे भवन में सीलन आने लगी है।

कृषि एसडीओ महीने में दो चार दिन ही लगाते है चक्कर

रहली कृषि विभाग अनुविभाग जिनके जिम्मे है वह एसडीओ महीने में एक दो बार ही अपने कार्यालय में औपचारिकता के आते है बाकी समय नदारत रहते है।जबकि मूल जिम्मेदार यही हे इन्हीं के विभाग का अपना कार्यालय बन रहा था अपनी देखरेख में निर्माण कराना था।पर जब यही मौजूद नहीं रहते तो ठेकेदार को मनमानी करने का  जानबूझकर पूरा अवसर दिया जाना दाल में काला नहीं वरन पूरी दाल काली नजर आ रही हे।

विद्युत डीपी के ऊपर बारिश के पानी का लगा दिया पाइप।

भवन के बाजू में ही लगी 33 केवही की विद्युत डीपी के ऊपर ही भवन की छत से वारिश का पानी बाहर करने वाला पाइप लगा दिया।अब जैसे ही बारिश का पानी पाइप से सीधे डीपी के ऊपर गिरेगा तो बड़ा हादसा होने की संभावना हे, डीपी के तार जमीन छू रहे है।

कलेक्टर के आदेश की उड़ी धज्जियां नहीं बनाया वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम।

जैसा कि शासन के निर्देश हे और विगत दो माह पूर्व m सागर कलेक्टर द्वारा एक माह में सभी भवनों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाने के निर्देश दिए थे यहां तक कि आदेश का पालन नहीं होने पर प्रशासनिक कार्यवाही की बात भी कही थी।लेकिन इसके बाद भी इस नव निर्मित भवन में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं बनाया गया।

जनप्रतिनिधि भी करते हे नजर अंदाज

आमतौर पर चाहे कोई भी विभाग हो निर्माण कार्यों  की औपचारिकता के लिए जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते है,और जनप्रतिनिधि  भी भूमिपूजन अथवा लोकार्पण का फीता काटकर अपनी औपचारिकता कर देते है।उन्हें भी चाहिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता कैसी रही इस पर नजर करना चाहिए,और लोकार्पण से पहले अथवा उसी समय एक विशेषज्ञ साथ में रहना चाहिए जो संबंधित कार्यों के बारे में पूर्ण जानकारी से अवगत कराए।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments