रहली/ शासन के द्वारा माध्यमिक एवं हाई स्कूलों में अध्ययनरत स्कूलीय छात्राओं की सुविधा के लिए निःशुल्क साइकिल वितरण की योजना चलाई जा रही है।शनिवार को रहली पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सागर जिले के रहली संकुल के अधीनस्थ शालाओ की पात्र छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया गया।साथ ही कन्या हायर स्कूल में बनने वाले सर्वसुविधायुक्त कम्प्यूटर कक्ष का भूमिपूजन किया।
शासन के द्वारा स्कूलीय छात्राओं के हितार्थ चलाई जा रही निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत शाला से 3 किलो मीटर दूरी निवास करने वाली माध्यमिक शाला की कक्षा 6 एवं हाई स्कूल की कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्राओं को साइकिल का वितरण किया जाता है।शासन की मंशा के अनुसार शनिवार को कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में पूर्व मंत्री एवं विधायक पँ गोपाल भार्गव के द्वारा वितरित की गई।कार्यक्रम के दौरान स्कूलीय छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के कहा कि अशिक्षा समाज के लिए अभिशाप है,पूर्व काल मे शिक्षा हासिल करना कठिन होता था लेकिन अब सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं में माध्यम से सारी सुविधाएं दी जा रही है शिक्षा अब पालको के लिए बोझ नही है।बेटियां दो घरों को चलती है बेटा एक घर को चलता है।इसलिए बेटियाँ खूब मन लगाकर पढ़ो एवं क्षेत्र का नाम रोशन करो।में अपने जीते जी बेटियों को किसी प्रकार का अभाव नही दूंगा।