Mpnews/ मप्र सरकार ने मान लिया सदस्यों के माध्यम से होने वाले नगर निकाय चुनाव में आर्थिक लेनदेन होता है और अध्यक्ष को ब्लैकमेल किया जाता है इसलिए अब जनता के माध्यम से ही निकाय चुनाव होंगे।
बुंदेली बौछार न्यूज के अनुसार कैबिनेट से पारित नियम की जानकारी देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि नगरपालिका और नगरपंचायत के चुनाव अब सीधे जनता द्वारा होंगे।शिवराज सरकार में इनडायरेक्ट चुनाव का फैसला लिया गया था।लेकिन अब काफी अराजकता फैलने लगी हे।
