Sunday, December 22, 2024
Homeबुंदेलखंडएमपी में क्या ऐसे होगा महिला सशक्तिकरण ?

एमपी में क्या ऐसे होगा महिला सशक्तिकरण ?

महिला जनप्रतिनिधि की जगह परिजन देख रहे पंचायत का कामकाज।

रहली जनपद के ग्राम पंचायत हरदुआ में वित्तीय अनियमितता एवं दबंग सरपंच पति एवं भतीजे की मनमानी से ग्रामीण परेशान होकर एसडीएम और सीईओ से लिखित शिकायत की है। बीओ- ग्राम हरदुआ के ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा सरपंच कुसुम रानी की जगह उनके पति गौरीशंकर एवं भतीजे गोपाल कुर्मी बैठक ले रहे हैं।

और पंचायत का कामकाज यही करते है। ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत हरदुआ में महिला सरपंच की जगह पर उनके पति एवं भतीजे ग्राम पंचायत का संचालन कर रहे हैं। इस वजह से हम पंच एवं ग्रामवासी ग्रामसभा में उपस्थित नहीं हो पाते हैं। ग्राम पंचायत में बैठक का आयोजन भी नहीं किया जा रहा है।

सरपंच पति एवं भतीजे मनरेगा के आईडी पासवर्ड बिना पंचायत कर्मचारियों की जानकारी के चलाते है। ग्रामीणों द्वारा पंचायत में कई प्रकार की अनियमितताएं बताते हुए कार्यवाही की मांग की।
प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है,लेकिन स्थानीय स्तर पर चुनाव तो महिलाएं जीत जाती है पर कामकाज अधिकारियों की मिलीभगत के चलते परिजन ही देख रहे। इस मामले में जब तक अधिकारी गुपचुप सहयोग करते रहेंगे सरकार के मंसूबो को सफलता मिलना नामुमकिन है।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments