इंदौर पहुचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जन्माष्टमी के अवसर पर चल रहे एक कार्यक्रम में कहा है कि प्रदेश के सभी विकासखंडों में से चुने हुए एक गांव को बरसाना गांव के रूप में विकसित किया जाएगा.
और इन गांवों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों का प्रचार प्रसार किया जाएगा. इस गांव में जहां एक ओर प्राचीन संस्कृति के साथ साथ जैविक खेती और दूध उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जाएगा.
इन गांवों में विकास की नई दिशा तय की जाएगी.मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीणों में मानवता, सामाजिक, सांस्कृतिक एकता के जन जागरण का प्रसार कर एक ऐसा समाज तैयार किया जाएगा जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के आदर्श और सिद्धांत दिखायी दें। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर “हर बालक कृष्ण, हर मां यशोदा” की थीम पर आयोजित देश में अपने तरह के पहले एवं अनूठे कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित भजन “गोविंदा आला रे आला, जरा मटकी संभाल बृजबाला” भजन गाकर भी सुनाया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने “हाथी घोड़ा पालकी-जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से पूरे कार्यक्रम स्थल को उपस्थित बाल गोपालों और यशोदा माताओं के स्वर के साथ गुंजायमान कर दिया।