मप्र के एक वरिष्ठ मंत्री शक्कर और साबूदाना बेचते नजर आ रहे है ,धनतेरस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपनी पुस्तैनी किराना दुकान पर ग्राहकों को सामग्री बेचते नजर आए,दरअसल मंत्री जी हर साल अपनी किराना दुकान पर साल में एक दिन धनतेरस पर जरूर पहुंचते हे और ग्राहकों को सामग्री बेचते है।उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करते हुए लिखा कि, हर वर्ष की तरह आज पावन धनतेरस पर इंदौर स्थित अपनी पुश्तैनी किराना दुकान ‘काकी जी की दुकान’ पर सामान की बिक्री करते हुए स्वजनों से भेंट का स्नेहिल अवसर प्राप्त हुआ।
यह दुकान वह पारिवारिक विरासत है, जिसकी दीवारों में अपनापन और हर कोने में स्नेह की गर्माहट रची-बसी है।
परंपरा का यह दीपक हमें हर वर्ष अपनी जड़ों की ओर लौटने की प्रेरणा देता है।
आप सभी को दीपों के पांच दिवसीय महोत्सव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
मप्र के यह मंत्री जी दिवाली पर क्या बेचते नजर आ रहे है
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
