मप्र दमोह। युवा नाट्य मंच द्वारा पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में लोक संस्कृति से आध्यात्मिक इस विषय को लेकर लोक नृत्य नाटिका श्रीमद् भागवत गीता पर आधारित मोनिया नृत्य की प्रस्तुति दी गई। भागवत गीता के साथ गौ वंश को बचाने का संदेश लिए यह नृत्य नाटिका आजकल बहुत लोकप्रिय और वायरल हो रही है। रहली ब्लाक के छोटे से ग्राम चुहरा के निवासी उमेश वैद्य दिव्यांग कलाकारों के साथ गौ वंश को बचाने का संदेश लिए मोनिया नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देश भर में दे चुके है।लगातार अनेक बड़े मंच पर मोनिया नृत्य देखने इन्हें आमंत्रित किया जा रहा है।
मप्र:गौ वंश को बचाने का संदेश लिए मोनिया नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देश भर में दे चुके उमेश वैद्य,
0
124
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
