रहली। प्रतिष्ठा एकेडमी में शिक्षक दिवस अलग और अनूठे अंदाज में मनाए जाने के कारण नगर में चर्चा का विषय बन। वजह यह आयोजन स्कूल के बच्चों के द्वारा किया गया और बच्चों ने टीचर्स को विभिन्न रोल में मंच पर लिए कहा गया।

सभी टीचर्स विभिन्न रोल में आए भी जैसे कि सुषमा स्वराज, ममता बनर्जी, अनुराग ठाकुर, अनुराग ठाकुर, इंदिरा गांधी, गीतांजलि, , गीतांजलि, कुमार विश्वास, व्योमिका सिंह, कर्नल सोफिया, अलका याग्निक, प्रतिभा पाटिल आदि के की वेश भूषा में आए और उसी के अनुरूप डायलॉग भी बोले साथ ही बच्चों को सभी के संबंध में जानकारी भी देते हुए देश भक्ति का संदेश दिया।

इस अवसर पर वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व के एसडीओ एवं रेंजर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बच्चों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए।इस अवसर पर संस्था के संचालक डॉ मनोज जैन सहित समस्त स्टॉप उपस्थित रहा।
