भिंड/ नौधा ग्राम पंचायत के ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन पर की अजीबों-गरीब शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर अब तक आपने बिजली, पानी, सड़क समेत अन्य शिकायतें तो सुनी होंगी, लेकिन भिंड जिले में एक अजीबो-गरीब गांव में पंचायत शिकायत की गई है। 15 अगस्त को नौधा के कमलेश कुशवाहा को ध्वजारोहण के दौरान मिष्ठान वितरण के समय एक ही लड्डू दिया गया, जबकि वह दो लड्डू मांग रहा था। इसी से नाराज ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी।
सीएम हेल्पलाइन पर इस तरह की शिकायत पहली बार सामने आई है, जिसने अधिकारियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। जहां एक ओर लोग हेल्पलाइन पर बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं की शिकायत दर्ज कराते हैं, वहीं लड्डू न मिलने पर शिकायत दर्ज होना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
शिकायत कटवाने के लिए सचिव उस ग्रामीण को बाजार से लड्डू खरीदकर देने की बात कह रहे हैं। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा गांव के पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान पंचायत भवन के अंदर और बाहर सरपंच, सचिव और ग्रामीण मौजूद थे। ध्वजारोहण के बाद पंचायत की तरफ से मौजूद लोगों में लड्डू का वितरण किया गया था। इस दौरान ग्रामीण कमलेश कुशवाहा को दो लड्डू नहीं मिले। इस बात से वह इतना नाराज हो गए कि उन्होंने तत्काल सीएम हेल्पलाइन पर ग्राम पंचायत द्वारा लड्डू नहीं दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में लिखा गया कि गांव में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा वंदन हुआ, लेकिन ग्रामीणों में ग्राम पंचायत ने लड्डू नहीं बांटे। हमारी इस समस्या का निराकरण जल्द किया जाए।
अब ग्रामीण को बाजार से लड्डू खरीदकर देंगे
15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण के बाद पंचायत भवन के अंदर और बाहर जो भी लोग मौजूद थे। उन लोगों को पंचायत कर्मचारी धर्मेंद्र द्वारा एक-एक लड्डू खाने को दिया गया था। लेकिन कमलेश कुशवाहा ने दो लड्डु खाने के लिए मांगे तो पंचायत कर्मचारी ने दो लड्डू देने से मना कर दिया था। अब ग्राम पंचायत द्वारा कमलेश को बाजार से लड्डु खरीदकर दिलवाए जाएंगे।- रवींद्र श्रीवास्तव, सचिव ग्राम पंचायत
