तीन साल बाद भी ग्रामीणों को जल जीवन मिशन योजना से नहीं मिला एक बूंद पानी
Mpnews/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल हर घर जल योजना का सपना रहली ब्लाक में अधिकारियों की लापरवाही के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।ब्लाक के कई ग्रामो में चार साल बाद भी ग्रामीण घर के नल में पानी आने की राह देख रहे है।अधिकारियों की मिली भगत से जलजीवन मिशन ब्लाक में पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रहा है।जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाते समय गांव की सड़कें खोदी गईं,उनकी रिपेरिंग नही होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।सरपंचों और ग्रामीणों के द्वारा लगातार शिकायते की जा रही है लेकिन विभागीय अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे है जो संदिग्ध है।
रहली ब्लाक की ग्राम पंचायत उदयपुरा एवं ग्राम पंचायत धोनाई और अधीनस्थ ग्राम मैनाई एवं बाबूपुरा में तीन साल पूर्व जलजीवन मिशन के अंतर्गत ठेकेदार के माध्यम से नलजल योजन का कार्य किया गया था लेकिन घटिया निर्माण के कारण ग्रामीणों को एक भी दिन नल से पानी मिल सका है।पाइप लाइन को डालने खोदी गई सड़को की भी ठेकेदार द्वारा रिपेरिंग नही किए जाने से ग्रामीण परेशान है।इस मामले में उदयपुरा के दरयाब सिंह राजपूत ने बताया कि नलजल योजना पूरी तरह फेल है।घरों में नलों की पाइप लाइने तो डाल दी है पर पानी नही मिल रहा है।धोनाई ग्राम की महिलाओं ने बताया कि कई सालों से नल लगा है पर पानी एक भी दिन नही मिला।
,