सागर रहली: ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (बीआरसी) ने आज ब्लॉक के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा व्यवस्था और छात्रों की उपस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, तहलुका गांव स्थित शासकीय शाला में शैक्षणिक व्यवस्था और छात्रों की उपस्थिति संतोषजनक पाई गई, जबकि गुडाकला गांव की शाला में छात्रों की उपस्थिति काफी कमजोर मिली, जो चिंता का विषय है।

बीआरसी ने बताया कि तहलुका शाला में शिक्षक समय पर उपस्थित थे और शिक्षण कार्य सुचारु रूप से चल रहा था। छात्रों की उपस्थिति भी अच्छी पाई गई और वे पढ़ाई में सक्रिय रूप से भाग ले रहे थे। शाला के शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

वहीं, गुडाकला शाला में स्थिति बिल्कुल विपरीत पाई गई। निरीक्षण के समय कई छात्र अनुपस्थित थे, जिससे कुल उपस्थिति काफी कम दर्ज की गई। बीआरसी ने इस पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए शाला प्रबंधन को छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिक्षकों से अभिभावकों के साथ संपर्क स्थापित करने और अनुपस्थिति के कारणों का पता लगाकर उनका समाधान करने को कहा।

बीआरसी ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। भविष्य में भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे और लापरवाह स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वलेह एकीकृत शाला का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमआरसी दीपेश जैन भी उपस्थित रहे।
