रहली खबरों की दुनिया।नगर के एचडीएफसी बैंक मामले में धोखाधड़ी के शिकार लोगों की शिकायतें बढ़ती ही जा रही हे।शुक्रवार को एलडीएम और एसडीएम बैंक जांच करने पहुंचे,जिसमें बैंक प्रबंधन के अधिकारी भी शामिल रहे,वही धोखाधड़ी का शिकार हुए लोग बैंक के बाहर रुपए वापिस करने हंगामा करते नजर आए। द्रोपदी गोंड ने बताया कि उसके खाते से 14 लाख रुपए धोखे से निकाल लिए गए।करीब 22 लोगों की अब तक शिकायतें हो चुकी हे।

खबर हे कि नगर के गल्ला व्यापारी और सराफा व्यापारियों की कई लाखों की रकम भी गोलमाल है। बैंक में जांच उपरांत एसडीएम कुलदीप पाराशर में बताया कि टाइगर रिजर्व में विस्थापित हुए लोगों के साथ बैंक के कर्मचारियों द्वारा धोखाधड़ी की गई हे।इसी मामले को लेकर आज जांच दल द्वारा जांच की गई हे, शिकायत कर्ताओं के खाते को जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी के अनुसार विस्थापितों की जानकारी के बिना टारगेट पूरा करने धड़ाधड़ उनकी बीमा पालिसी बनाई गई और एफडी भी बनाई गई है।
अनेक लोगों के बीमा प्रीमियम कई हजारों रूपए हे।बताया जा रहा हे कि बैंक अधिकारियों ने प्रमोशन पाने भोलेभाले ग्रामीणों को भरोसे में लिए बिना कई हजार प्रीमियम वाले बीमा कर दिए गए।
वही सेल्फ चेक लगाकर ग्रामीणों के खाते से पैसे निकाले गए।जबकि ग्रामीणों का कहना हे कि मुझे पता नहीं कहां कहां दस्तखत कराए गए।चेक संबंधी कोई जानकारी नहीं हे।
