सागर |आयुष विभाग द्वारा मलेरिया रोग के रोकथाम हेतु आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत डॉ. जोगेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में सागर जिले के मलेरिया रोग प्रभावित क्षेत्रों में होम्योपैथी औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण व सेवन कार्य दो चरणों में कराया जा रहा है। इस विषय में जिला मलेरिया अधिकारी सागर से प्राप्त मलेरिया हाईरिस्क ग्रामों में उक्त औषधि का वितरण आयुष विभाग सागर द्वारा द्वितीय चरण की तीसरी खुराक में 5 नितंबर 2024 को नगर के 04 ब्लॉक (जैसीनगर /शाहगढ /शाहपुर /रहली) के हाईरिस्क 05 ग्रामों में मलेरिया रोग प्रतिरोधक होम्योपैथी औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण कराया गया। जिला नोडल आयुष अधिकारी डॉ रवि कुमार मिश्रा ने बताया कि औषधि को आयुष कर्मचारियों व्दारा आयुष चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के आशा/ आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के सहयोग से हाई रिस्क क्षेत्रों में घर-घर जाकर वितरित किया गया। जिसमें आमजन को आयुष औषधि का वितरण कर सेवन कार्य कराया गया।
मलेरिया रोकथाम हेतु आयुष विभाग द्वारा मलेरिया ऑफ 200 औषधि का वितरण
0
72
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
