पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ प्रशासनिक एवं देशभक्ति,मीडिया के कार्यो में संलग्न नारी शक्ति
मप्र सागर।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है यह एक खास दिन है, जिसे दुनिया भर में बहुत धूम-धाम और अलग तरीके से मनाया जाता हैं। यह दिन महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित करने का विशेष महत्व रखता हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का लक्ष्य केवल जागरूकता बढ़ाना नहीं, बल्कि ठोस बदलाव लाना है।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, ’’कार्रवाई में तेज़ी लाना’’ की थीम पर मनाया जा रहा है। इस वर्ष का अभियान महिलाओं की समानता में बाधा डालने वाली प्रणालीगत बाधाओं और पूर्वाग्रहों को समाप्त करने के प्रयासों में तेज़ी लाने की तात्कालिकता और महत्व पर जोर देता है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस दुनिया भर के व्यक्तियों, संगठनों और समुदायों से व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों में लैंगिक असमानता को दूर करने के लिए तेजी से और निर्णायक रूप से कार्य करने का आह्वान करता है। यह गति बढ़ाने और उन बाधाओं को तोड़ने का आह्वान है जो महिलाओं को अपनी पूरी क्षमता तक पहुँचने से रोकती हैं।

यह दिन महिलाओं को उनके काम, अधिकार और सम्मान के लिए बढ़ावा देता है, साथ ही यह उनके अधिकारों को लेकर सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उनकी सफलता और हिम्मत को दिखाता हैं।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हम नारी शक्ति को सलाम करते हुए जिले में पदस्थ राजस्व, पुलिस ,मीडिया, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रही नारी शक्ति की बात कर रहे हैं।
पारिवारिक जिम्मेदारियांे के साथ- साथ जिले की महिला अधिकारी पूरे सेवा भाव से अपने कर्तव्य को निभा रही हैं। प्रशासन, पुलिस, शिक्षा, मीडिया आदि क्षेत्र में कार्यरत महिलाएं जिले की 28 लाख से अधिक आबादी को शासन की हितकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। वे न सिर्फ सशक्त होकर सफल सिद्ध हो रहीं हैं बल्कि अपने अन्य कर्तव्य के साथ सेवारत है। आज देश में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रही हैं। घर हो, राजस्व हो रेलवे हो, चिकित्सा, अंतरिक्ष, खेलकूद, सेना, पुलिस हर जगह महिलाएं अपने पराक्रम का परचम लहरा रही हैं।
सागर जिले की 2011 की जनसंख्या में 11 लाख से अधिक मातृशक्ति हैं। जबकि 2025 की अनुमानित जनसंख्या में 13 लाख से अधिक मातृशक्ति होगी। बात करें 2011 में महिला साक्षरता की तो जिले में 635112 महिलाएं साक्षर हैं इस प्रकार 67.27 प्रतिशत महिलाएं साक्षर हैं। ऐसी महिलाएं स्वयं के विकास के साथ परिवार एवं समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं
जिले में ऐसी ही कुछ महिला अधिकारी हैं जिनमें संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम श्रीमती अदिती यादव, श्रीमती आरती यादव, श्रीमती भव्या त्रिपाठी, श्रीमती जूही गर्ग सागर जिले के अनु विभागों एवं सिटी मजिस्ट्रेट पदो पर पदस्थ होकर संपूर्ण जिले के राजस्व प्रकरणों का निराकरण बखूबी निभा रही हैं। श्रीमती जूही गर्ग अपने कार्यों के साथ-साथ प्रोटोकॉल को भी लगातार संभाल रही हैं। साथ में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव कलेक्टर कार्यालय के विभिन्न विभागों के कार्यों को संभाल रही है। इसी प्रकार जिले की वरिष्ठ महिला अधिकारी एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्रीमती मंदाकिनी पांडे के द्वारा जहां जिले में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं वहीं एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित कृषि यंत्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा अनुसार कलेक्टर श्री संदीप जी आर के साथ लगातार प्रयास कर रही हैं। वही सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती सोनम नामदेव आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन एवं कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।

अब बात करें जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की जो कि लगातार अपने अपने क्षेत्रों में स्वच्छता एवं अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए 24 घंटे कार्यरत हैं एवं अपने-अपने जनपद पंचायतों के अंतर्गत आने वाली पंचायतों में निवासरत व्यक्तियों के लिए विभिन्न शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं उनमें देवरी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री मनीषा चतुर्वेदी, जनपद पंचायत केसली की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा जैन, जनपद पंचायत खुरई की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मीना कश्यप लगातार कार्य करते हुए शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रही है

राजस्व अधिकारियों में रितु राय नायव तहसीलदार के पद पर कार्य करते हुए राजस्व के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में कर रही हैं। इसी प्रकार जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल, पलक खरे द्वारा अपने अपने क्षेत्र में उचित मूल्य की राशन दुकानों की जांच कर समय पर राशन उपलब्ध कराने में निरंतर कार्यरत हैं। बात करें स्वास्थ्य विभाग की तो स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ ज्योति चौहान एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए ना केवल प्रशासनिक कसावट ला रही हैं बल्कि समय पर अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। सुश्री साधना सिंह लोक निर्माण विभाग सेतु में इंजीनियर के पद पर पदस्थ रहते हुए लगातार कार्य कर रही हैं। बात करें शिक्षा विभाग की तो यहां पदस्थ सहायक संचालक श्रीमती अनीता कुमार, श्रीमती उषा जैन, श्रीमती मनीषा एलेक्जेंड्रर, श्रीमती रेणु परस्ते शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्य करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता एवं अन्य शैक्षणिक के साथ
अकादमीक कार्य कर रही हैं।

अब बात करें लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की तो संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ श्रीमती सौम्या समैया लगातार जिले एवं संभाग के शासकीय समाचारों का संकलन कर बखूबी उनका प्रचार-प्रसार अखबार एवं सोशल मीडिया के माध्यम से कर रही हैं। इन्हें भोपाल में पब्लिक रिलेशन सोसायटी भी महिला दिवस पर सम्मानित कर चुकी है। इसी प्रकार सागर जिले में सुश्री वंदना तोमर जो कि वरिष्ठ पत्रकार एवं बाल संरक्षण आयोग की सदस्य के साथ अधिवक्ता भी हैं इनकी लेखनी से संपूर्ण जिला इनको कलम का धनी मानता है श्रीमती रेशु जैन जो कि एक अखबार में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हैं अपने दिए गए दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही है। इसी प्रकार श्रीमती अंगूर ठाकुर और संचालक रोजगार कार्यालय लगातार कार्य करते हुए न केवल अग्नि वीर भर्ती परीक्षा कराई बल्कि लगातार रोजगार उपलब्ध कराने के लिए समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन भी कर रही हैं।

आदिम जाति कल्याण विभाग की उपयुक्त श्रीमती प्रीति राय, पिछड़ा वर्ग विभाग की अधिकारी श्रीमती सपना चौरसिया भी लगातार शासन की योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य कर रही है श्रीमती प्रीति राय जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित कर रही हैं। सुश्री नैन्सी रघुवंशी सहकारिता विभाग के अधिकारी रहते हुए सहकारिता क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है श्रीमती राखी रघुवंशी जिले के किसान भाइयों को समय पर खाद्य उपलब्ध हो सके इसके लिए मांग के अनुसार आपूर्ति कर रही हैं। जिला पंजीयन अधिकारी श्रीमती निधि जैन द्वारा संपदा 2 के अंतर्गत जिले में मध्यप्रदेश में सर्वाधिक रजिस्ट्री कराकर जिले को प्रथम स्थान पर पहुंचाया है। इसी प्रकार सुश्री अपूर्वा गंगराड़े टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में कार्य करते हुए जिले के विकास के लिए नया नक्शा तैयार करने के लिए कार्य कर रही हैं।

अब बात करें पुलिस विभाग की जो कि 24 घंटे 365 दिन अपने कर्तव्यों पर कार्य करते हुए परिवार के साथ-साथ जनसुरक्षा का कार्य कर रही हैं उनमें शिखा सोनी अनुविभागीय अधिकारी बंडा, श्रीमती नीलम चौधरी नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया, श्रीमती उपमा सिंह, नैना पटेल, शशि विश्वकर्मा एवं श्रीमती मंजू पटेल विभिन्न थानों में थाना प्रभारी के रूप में अपने अपने क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षा प्रदान कर रही हैं। श्रीमती अंजलि तिवारी के द्वारा जिले की गोपनीय जानकारी के लिए 24 घंटे कार्य किया जा रहा हैं।
