सागर के रहली मेंराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं श्रीमान् एम.के. शर्मा, माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय, सागर के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 सितम्बर को किया जा रहा है।लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिवक्ता कक्ष में अधिवक्ताओ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. श्रीमती शुभ्रा सिंह द्वितीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदया तहसील विधिक सेवा समिति रहली द्वारा की गई।बैठक में अधिवक्ताओ से अपील की गई कि वे अपने-अपने पक्षकारों को लोक अदालत में प्रकरण निरांकरण कराने से होने वाले लाभों की जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें प्रकरण का निराकरण नेशनल लोक अदालत में कराने हेतु प्रेरित करें,जिन प्रकरणों को न्यायालय द्वारा लोक अदालत में रखे जाने हेतु चिन्हित किया गया है उनकी आवश्यक कार्यवाहियों को यथाशीघ्र पूर्ण करावें। इसके अतिरिक्त विद्युत विभाग एवं नगर पालिका से संबंधित प्रकरणों में शासन की ओर से प्राप्त होने वाली छूट संबंधी जानकारी पक्षकारों को भी प्रदान करें।
उक्त बैठक में दिनेश देवड्डा प्रथम जिला न्यायाधीश, सतीश शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, नितिन वर्मा व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड भी उपस्थित रहे। साथ में अधिवक्ता संघ रहली के अध्यक्ष विजय तिवारी, हरिकांत पांडे, प्रकाशचंद मिश्रा,राजेन्द्र जारौलिया,मनोरथ गर्ग, हरगोविंद सिंह ठाकुर, हरिकांत मिश्रा,विजय पटैरिया,संदेश पाण्डेय जगदीश पुराणी,रत्नेश पटैल, विनोद तिवारी,अरूण ठाकुर,गोविंद सिंह पटैल सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।