मप्र के इस महानगर में आप लड्डू खरीदना चाहते है तो लड्डुओं को इस दुकान पर जाकर चौंक जाएंगे ना तो यहां दुकानदार मिलेगा और ना ही कोई नौकर,बस आपको दुकान सजी मिलेगी जहां आपको जितने भी लड्डू चाहिए उतने वजन लिखे डिब्बों में रखे है और पैसे भी नगद अथवा ऑनलाइन जैसे भी पेमेंट करना चाहे कर सकते है।
दरअसल जबलपुर में इस दुकान के मालिक स्वयं लड्डू गोपाल जी हे उन्हीं के नाम पर यह दुकान है और वही दुकान में विराजित होकर देखते है। बस यूं कहिए कि भगवान भरोसे सब काम हो रहा है। मजेदार बात हे कि यह दुकान कभी बंद नहीं होती,कोई ताला नहीं लगता।24 घंटे खुली रहती है
