#कुंभ_नगरी में रुकने की कोई भी व्यवस्था नहीं बन पाई है,या कम बजट में रुकना चाह रहे है तो यह जानकारी आपके लिए काम की है।

सिर्फ 100 रुपए में यहां आप रात्रि विश्राम कर सकते हैं। कुंभ मेला #प्रयागराज में आज के समय 10 हजार से लेकर के 1लाख तक के रूम 1 रात के लिए मिल रहे हैं जिनके पास पैसे की कमी नहीं है उनके लिए तो सब कुछ पैसे के दम पर तुरंत आसान हो जाएगा,लेकिन मध्यम वर्गीय यात्री जाएगा तो क्या कर सकता है ,1000 से 1500 की हिम्मत भी है तो कहीं उपलब्ध ही नहीं है ,इसलिए जिन मित्रों को कुंभ मेला में ही रुकना है, परिवार सहित ,तो उत्तर प्रदेश टूरिज्म से संबंधित कॉटेज में जहां रुकने का चार्ज 10 हजार से भी अधिक में शुरू होता है,वहीं योगी सरकार मध्यम वर्गीय लोगों को सिर्फ 100 रुपए में रात्रि विश्राम का मौका दे रही है ।

कुंभ मेला में 100 से भी अधिक जन आश्रय स्थल बनाए गए हैं, जिनके बड़े बड़े हॉल में 250 से 350 तक बेड पड़े हुए हैं, और कुंभ मेला के लिए बनाए गए सभी 25 सेक्टरों में ये आठ आठ जनाश्रय उपलब्ध है,#sandeep_soni ये तस्वीरें सेक्टर 1 की हैं,यहां महिलाओं के लिए एक अलग हॉल की भी व्यवस्था की गई है,और महिलाओं को कपड़े चेंज करने के लिए दो दो चेंजिंग रूम बनाए गए हैं, आप किसी भी सेक्टर में हो इनकी सेवा आप ले सकते हैं,लेकिन आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है सभी लोगों का ,आधार कार्ड और मोबाइल नंबर आपको देना पड़ेगा,तो आप बेड पा सकते हैं,यहां मोबाइल चार्ज की भी व्यस्था है,और रजाई कम्बल की भी व्यवस्था है उसका कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं है ,और काफी अधिक की संख्या में सुबह की दिनचर्या के लिए और नहाने के लिए व्यवस्था की गई है।

जिस सेक्टर की मैं जानकारी दे रहा हूं इसी के बिल्कुल सामने भव्य विशाल भंडारा भी निरंतर चल रहा है,जिसका नाम ॐ नमः शिवाय आश्रम ,दिव्य महाकुंभ शिव मंदिर है जो कि लाल महेंद्र शिव शक्ति समिति आयोजित करवा रही है,यहां पर सब लोग रुक रहे हैं, और पूरे सिस्टम के साथ इस तरह के बहुत सारे हाल भी बनाए गए हैं,जहां आपको तनिक भी सर्दी का अहसास नहीं होगा,यहां 24 घंटे 2 पुलिस वालों की ड्यूटी भी लगी हुई है, ताकि लड़ाई झगड़ा और चोरी की कोई समस्या न हो सके।

लेकिन ध्यान दें, सिर्फ अमृत स्नान यानि कि शाही स्नान वाली डेट्स में जैसे कि 13 और 14 जनवरी जैसे दिनों में चार्ज 200 रहता है बाकी सभी दिनों में 100 रुपए रहता है,और रूपये भी नगद आपको देने होंगे यहां पर्ची कटवाने के लिए, मान लीजिए कोई 15 और 16 जनवरी तक दो दिन की पर्ची करवाएगा तो उनको 300 रुपए देना होगा, पहले दिन के 200 रुपए अगले दिन के 100 रुपए, एक बात और बताना सभी 25 सेक्टर में आठ आठ जनाश्रय स्थल बनाए गए हैं।
