सागर 02 सितंबर 2024
आगामी रबी सीजन 2024-25 में कृषक भाईयों से आग्रह है कि डीएपी की अनुपलब्धता होने के पर एनपीकें 20-20-0-13 का उठाव भंडारण केन्द्रों से करें। भंडारण केन्द्रों पर नैनों डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। यूरिया उर्वरक के साथ-साथ नैनो यूरिया का विक्रय भी भंडारण केन्द्रों से किया जा रहा है। कृषक भाई उक्त व्यवस्थाअनुसार उर्वरक का उठाव भंडारण केन्द्रों से बही के आधार पर कर सकेगे।
जिले के भंडारण केन्द्रों पर डीएपी 314 मी.टन, एनपीके 3282 मी.टन यूरिया 4200 मी.टन, एमओपी 157 मी.टनएवं नैनो यूरिया आवश्यकतानुसार उपलब्ध है।