Monday, December 23, 2024
Homeराज्यसागर के रहली में किसानों के समर्थन में कांग्रेस उतरी सड़को पर,दिया...

सागर के रहली में किसानों के समर्थन में कांग्रेस उतरी सड़को पर,दिया धरना

सागर जिले के रहली में सोयाबीन के रेट बढ़ाने,एमएसपी कानून लागू करने,मंहगाई पर अंकुश लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर सागर के रहली में कांग्रेस पार्टी के द्वारा मौन धरना देकर प्रदर्शन किया गया एवं राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार राजेश पांडेय को सौपा गया।
किसानो का सोयाबीन 8 हजार रूपये के भाव से खरीदने,प्रदेश में एमएसपी कानून लागू करने,बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की मांग एवं महिलाओं के साथ हो रहे दुराचार एससी / एसटी अल्पसंख्यक पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ रहली में गांधी प्रतिमा के सामने ब्लाक कांगेस कमेटी के तत्वाधान में मौन धरना प्रदर्शन किया गया एवं राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार राजेश पांडेय को सौपा गया।धरना प्रर्शन के बाद धरना स्थल पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता के निधन पर शोकसभा कर मौन श्रद्धांजलि दी गई।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments