Sunday, October 26, 2025
Homeदुनियाकाकोरी काण्ड के शताब्दी वर्ष पर शहीदों की निकली शोभा यात्रा,

काकोरी काण्ड के शताब्दी वर्ष पर शहीदों की निकली शोभा यात्रा,

रहली /प्रतिवर्ष के अनुसार रक्तदान समिति गढ़ाकोटा के संयोजना में स्वतन्त्रता के अमर शहीदों और काकोरी कांड के शताब्दी वर्ष पर शहादत देने वाले वीरों के सम्मान में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें भारतवर्ष के अनेक शहीदों की जन्मभूमि कर्मभूमि शहादत भूमि की माटी एकत्र कर शहीद कलश के माध्यम से उनकी कुर्बानी को याद कराया गया।
रैली में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के साथी सदाशिवराव और शंकरराव के पुत्र हेमंत मलकापुरकर,सेना के शहीद आबिद खान के पिता जाकिर खान स्वतंत्रता सेनानी बद्री प्रसाद ददरया के पुत्र अनूप ददरया,सेना के छः जवान,मेजर खुर्शीद खान,शेख हसन बीरेंद्र सिंह राजपूत,कुंअर सिंह , प्रहलाद सिंह, प्रदीप जारौलिया, राजेन्द्र सिंह लोधी ने रैली का नेतृत्व किया।

नगर में स्थित अमर शहीद श्रीकांत पोद्दार शहीद स्मारक पर सैनिकों द्वारा पुष्पांजलि के साथ रैली का शुभारंभ हुआ और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चौक पर माल्यार्पण कर यात्रा का समापन हुआ ।
नगर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुशील हजारी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील जैंन,नगर की पार्श्व गायिका सोम्या बुधौलिया,अधिवक्ता प्रमोद सराफ, विजय श्रीवास्तव, प्रवीण सोनी पंकज शर्मा सत्यनारायण शुक्ला ,जाकिर खान ,इसरार खान, रोहित जैन,अक्षय हजारी मनीष मिश्रा अभिषेक नेमा, दीपक जैन मनोज जैन अवधेश जैन अनिल साहू पलक सेठ, सात्विक सेंधिया छोटू सेंधिया, साहित्य जैन ,अभिषेक सेंधिया सहित अनेक प्रतिष्ठित लोग रैली में शामिल रहे।

रहली में चल रहे स्केटिंग क्लब के संचालक रमेश रैकवार के नेतृत्व में सैकड़ों बालक बालिकाओं के साथ युवा बृद्ध जन शामिल रहे। बलिदानी मिट्टी के कलश पर नगर वासियों के अलावा देखकर राहगीरों ने भी पुष्प वर्षा कर शहीदों को याद किया।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments