Sunday, December 22, 2024
Homeखेल दुनियाजिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

सागर मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग जिला शिक्षा अधिकारी के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार सी एम राइज शासकीय उत्कृष्ट कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली में जिला स्तरीय बैडमिंटन एवं भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सागर जिले के सात विकासखंडों के 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता के आयोजन में समस्त खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया।

बैडमिंटन 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर वेदांत मिश्रा द्वितीय स्थान पर वैभव शर्मा तृतीय स्थान ध्रुव दुबे चतुर्थ स्थान पर आदर्श राय और पंचम स्थान पर ध्रुव केसरवानी रहे।
17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम स्थान अनुज तिवारी द्वितीय स्थान पर पुलकित श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर सूर्यांश रावत चतुर्थ स्थान पर मल्हार चंद्रेकर और पंचम स्थान पर अनिरुद्ध द्विवेदी रहे।
14 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर वेदांत ढोडियाल द्वितीय स्थान पर वात्सल्य तृतीय स्थान पर धनंजय सेन चतुर्थ स्थान पर आयुष जैन और पंचम स्थान पर हिमांशु ठाकुर रहे।
बैडमिंटन 19 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर प्राची जैन द्वितीय स्थान पर पलक जैन तृतीय स्थान पर कर्णिका तिवारी चतुर्थ स्थान पर निशि राय एवं पंचम स्थान पर सौम्या पांडे रही।
बैडमिंटन 17 वर्ष बालिका वर्ग में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर इवान्या सेहरावत द्वितीय स्थान पर चारवी जैन तृतीय स्थान पर अनुश्री पांडे चतुर्थ स्थान पर माही रिछारिया एवं पांचवे स्थान पर काव्या सोलंकी विजयी रहीं।

बैडमिंटन 14 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर पावनी श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर रौनक तिवारी तृतीय स्थान पर मयूरी मांडवर चतुर्थ स्थान पर अक्षिता चौबे पांचवें स्थान पर प्रेक्षा समाधिया रही।
भारोत्तोलन 19 वर्ष बालक 50 किलो भार वर्ग में मोहित शर्मा,56किलो भार वर्ग में जयराज सिंह,62किलो भार वर्ग में शौर्य चौबे,69किलो भार वर्ग में गौरीशंकर सेन,77किलो भार वर्ग में केशव डुमार 85किलो भार वर्ग में अनुज यादव 94किलो भार वर्ग में असद गौरी 105किलो भार वर्ग में भविष्य बाल्मिकी,105 से अधिक भार वर्ग में ऐतस सेठ विजयी रहे।
भारोत्तोलन 17 वर्ष बालक वर्ग में सुनील काछी 50 किलो भार वर्ग में सौरभ लोधी सौरव लोधी 56 किलो भार वर्ग में, कपिल यादव और अनिकेत अहिरवार 62किलो भार वर्ग में,कपिल यादव 69किलो भार वर्ग में अरुण यादव 77किलो भार सुमित कुर्मी 94 प्लस किलोग्राम वर्ग सुमित कर्मी विजयी रहे।

भारोत्तोलन 19 वर्ष बालिका 48किलोग्राम भार वर्ग में रुचि रिछारिया, 53किलो भार वर्ग में नंदनी यादव,44 किलोग्राम भार वर्ग में मुस्कान साहू विजयी रही।
भारोत्तोलन 17 वर्ष बालिका वर्ग में वर्षा पटेल 44 किलोग्राम भार वर्ग में , अनन्या डुमार 48 किलोग्राम भार वर्ग में,अनुराधा यादव 53 किलोग्राम भार वर्ग में वैष्णवी यादव 58 किलोग्राम भार वर्ग में फातिमा बहना 63 किलोग्राम भार वर्ग में विजयी रही।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments