Monday, December 23, 2024
Homeदेशजम्मू कश्मीर चुनाव:१० वीं के छात्र छात्राओं को मिलेगा टेबलेट और लेपटाप...

जम्मू कश्मीर चुनाव:१० वीं के छात्र छात्राओं को मिलेगा टेबलेट और लेपटाप ,अब नहीं आएगी कभी धारा 370- भाजपा ने की घोषणा

श्रीनगर|दस साल बाद जम्बू कश्मीर में चुनाव होने जा रहे शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी के दिया । गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र की जानकारी देते हुए कहा है कि कॉलेज छात्रों को हर साल 3 हजार रुपए यातायात भत्ता देंगे वहीं 10वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को टेबलेट और लैपटॉप मिलेगा।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘5 लाख रोजगार दिए जाएंगे। उज्जवला योजना के लाभार्थियों को हर साल 2 फ्री LPG सिलेंडर दिया जाएगा। अटल आवास योजना के जरिए भूमिहीन लोगों को 5 मरला (एक बीघा) जमीन मुफ्त दी जाएगी।शाह ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर भारत का है, था और रहेगा।

10 साल में राज्य का विकास हुआ है और रहा है। आज धारा 370 और 35 (A) बीते दौरे की बात बन गई है। अब ये हमारे संविधान का हिस्सा नहीं है। ये सब पीएम नरेंद्र मोदी के ताकतवर फैसले से हुआ। धारा 370 इतिहास बन गई है। हम इसे कभी आने नहीं देंगे।विदित हो कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जिनमें से 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं। प्रदेश में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन फेज में चुनाव होने हैं। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments