Sunday, December 22, 2024
Homeखेल दुनियाIndia में google पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया आईपीएल टूर्नामेंट

India में google पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया आईपीएल टूर्नामेंट

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब इस साल भारतीय टीम ने जीता है। फिर भी गूगल पर इस टूर्नामेंट की जगह किसी अन्य टूर्नामेंट को भारत में सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया है

भारत में क्रिकेट सबसे बड़ा खेल है। हर साल यह खेल नई बई ऊंचाइयों को छूता जा रहा है। नी करोड़ों फैंस गूगल के जरिए स्कोर क कार्ड या अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के कारण बड़े स्पोर्टस टूर्नामेंट के बारे में सर्च करते रहते हैं। साल 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास रहा। इसके पीछे का – कारण यह था कि टीम इंडिया ने – 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भी भारत में गूगल पर इस टूर्नामेंट को नहीं बल्कि किसी अन्य टूनामेंट को सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया है।

इस टूर्नामेंट को मिला टॉप सर्च

टीम इंडिया ने भले ही इस साल टी कप 20 वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीती हो, लेकिन फिर भी टी-20 वर्ल्ड कप साल 2024 में स्पोर्टस इवेंट के टॉप सर्च में दूसरे दूसरे स्थान पर है। इस साल भी इंडियन प्रीमियर लीग का दबदबा नजर आया। भारतमें स्पोर्टस इवेंट में सबसे ज्यादा बार इंडियन प्रीमियर लीग को सर्च किया गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताब इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने जीता था।

टॉप में 10 अन्य खेलों का भी दबदबा

गूगल पर स्पोर्ट्स इवेंट के टॉप 10 सर्च पर एक नजर डालें तो, इसमें 5 टूर्नामेंट क्रिकेट के हैं। वहीं अन्य

पांच टूर्नामेंट में एक कबड्डी, तीन अ फुटबॉल और एक ओलपिक है। जा तीन फुटबॉल टूर्नामेंट में इंडियन सुपर लीग, कोपा अमेरिका और यूईएफए यूरो का नाम शामिल है। अ आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप कि के अलावा वुमेंस प्रीमियर लीग, क्रि दलीप ट्रॉफी और अंडर-19 वर्ल्ड वि कप का नाम शामिल है।

टॉप 10 की लिस्ट पर एक साथ नजर :- साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए स्पोर्ट्स इवेंट

  1. इंडियन प्रीमियर लीग 2. टी-20 वर्ल्ड कप 3. ओलपिक्र 4. प्रो कबड्डी लीग 5. इंडियन सुपर लीग 6. बुर्मेस प्रीमियर लीग 7. कोपा अमेरिका 8. दलीप ट्रॉफी 9. यूईएफए यूरो 10. अडर-19 वर्ल्ड कप।
Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments