मप्र। हुनर उम्र का मोहताज नहीं होता,ऐसा ही कुछ सागर जिले की रहली तहसील की ग्राम पंचायत पटना बुजुर्ग के निवासी अनिरुद्ध पिता संदीप चौबे जो कि महज़ कक्षा तीसरी के छात्र है और कविताओं के गजब शौकीन है।अनिरुद्ध इन दिनों सोशल मीडिया पर कविताओं को अपने अंदाज में गायन कर लोकप्रिय हो चुके है,यहां तक कि जिले के अधिकारी भी इनके मुरीद हो गए है।विगत दिवस अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय द्वारा कलेक्टर कार्यालय सागर में बुलाकर प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

विदित हो कि जिला पर्यटन और संस्कृति विभाग द्वारा जिले की प्रतिभाओं को निखारने समय समय पर विभिन्न आयोजन कराए जाते है,आगामी 4 अप्रैल को भी सागर में विभाग द्वारा जिले के विभिन्न विधाओं के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। अनिरुद्ध के पिता संदीप चौबे ने बताया कि अनिरुद्ध द्वारा भी इस कार्यक्रम में भाग लिया जा रहा है,और कार्यक्रम में शामिल होने रजिस्ट्रेशन भी कराया जा चुका है।
अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने भी इस बच्चे की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इसके लिए प्रशासन द्वारा बेहतर मंच उपलब्ध करवाएंगे,
