हर घर गोपाल बनाने,घर घर होगा गोपालन होना जरूरी है यह बात प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने कही है उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि जगह जगह गौशाला खोलेंगे,और खर्चा सरकार करेगी। इस देश मे दूध दही की नदियां बहती आई है। किसानों की खेती के साथ दूध उत्पादन में भी आय बढ़ानी होगी।
जैसे गेहूं और अन्य फसल खरीदने पर सरकार बोनस देती है, ऐसे ही हम किसानों से दूध खरीदेंगे और उन्हें बोनस देंगे साथ ही 10 से अधिक गाय पालने पर सरकार किसानों को अनुदान भी देने का काम करेगी।