Sunday, December 22, 2024
Homeखेती किसानी बागवानीफलदार पौध लगाने का उचित समय, पौध का हमेशा शाम के समय...

फलदार पौध लगाने का उचित समय, पौध का हमेशा शाम के समय रोपे,आम, अमरूद, आंवला, नींबू, बेर, पपीता आदि के लिए अगस्त माह उपयुक्त समय

फलदार पौध आम, अमरूद, आंवला, नींबू, बेर, पपीता आदि के लिए अगस्त माह उपयुक्त समय है। वर्षा प्रारंभ से पूर्व गोबर की खाद 15-20 किग्रा, सुपर फॉस्फेट ग्राम व क्लोरपाइरीफॉस 50 ग्राम व नीम की खली 1 किग्रा प्रति गडढा में मिलाकर भर दें

कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि नवीनतम उपयुक्त किस्म चुनें. आम दशहरी, लंग आम्रपाली, हापुस, केसर, चौंसा। आंवला- एनए-7, एनए-8, चकै कृष्णा, कंचन। अमरूद – एल-49, इलाहवादी सफेदा, चित्तीत व्ही. एन. आर.- 7, अनार- भगवा, गणेश, सिंदूरी। बेर- गोला, उमरा नींबू- कागजी लाईम, साई सरबती। संतरा- नागपुरी सन्तरा, कि सीताफल- अर्काष्यान, बालानगर। रोपाई और सुरक्षा फलदारपौध हमेशा शाम के समय रोपें, उसके बाद हल्की सिंचाई करें।खेत के चारों ओर कंटी तार की वाड़ लगाएं। अथवा कंटीली झाड़िय करौंदा, निगुर्णी, मेहंदी, नागफनी आदि चारदीवारी लगाएं। फलदार पौध लगाने के प बगीचे के उत्तर-पश्चिम में लम्बे व शीध्र बढ़ने वाले वायुरोधक वृक्ष शीशम, जामु बेल, लडोसा, शहतूत, खिरनी, इमली, करौ आदि लगाएं।

कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि कतार से कतार की दूरी और सिंचाई.. फलदार पौध में आम को 10 गुणा 10 या गुणा 8 , आंवला 8 गुणा 8, नींबू 5 गुणा अमरूद 8 गुणा 8, करौंदा 4 गुणा 4 मीट की दूरी पर लगाएं। फलदार पौधों को शुरू के 2 महीने तक पानी क ज्यादा जरूरत नहीं होती है। सर्दी के मौसम में 10-से 15 दिन के अंतरा पर एवं गर्मी के मौसम में 5-8 दिनों के अंतराल पर सिंचाई करें। प्रो-ट्रे तकनीक से सब्जी पौध उत्पादन सब्जियों में टमाटर भटा, मिर्च, बैंगन आदि की पौध तैयार करने के लिए प्रो-ट्रे का उपयोग करें। प्रो-ट्रे में बीजों का जमाव व अंकुरण अच्छा होता है एवं पौध की बढ़वार भी अच्छी होती है। प्रो-ट्रे के लिए कोकोपिट, वर्मी कुलाइट, वर्मीकम्पोस्ट, बालू इत्यादि का बीजो को लगाने के लिए प्रयोग किया। इस प्रकार एक प्रो-ट्रे का 4-5 बार प्रयोग किया जा सकता है। पशुओं में टीकाकरण गाय, भैंस व बकरी में खुरपका एवं मुंहपका रोग से बचाव के लिए पोलीवेलेंट सेलकल्चर वैक्सीन मार्च या अक्टूबर-नवम्बर माह में लगवाएं। गाय व भैंस में गलाधोंटू या रोगा से बचाव के लिए एचएस एडजुवैंड टीका मई-जून में लगवाएं गौंवश में लंगडी रोग से बचाव के लिए क्लैक कवार्टर टीका मार्च-अप्रैल में लगवाएं।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments