सागर| जिले की समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में 05 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्टर संदीप जी.आर. ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार विद्यालयों में शिक्षक दिवस समारोह मनाने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इसी परिपेक्ष में आज सागर के सभी विद्यालयों में शिक्षक दिवस मनाया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालयों में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया और संकल्प लिया कि पौधरोपण में लगाए गए पौधों को हम सभी सुरक्षित एवं संरक्षित रखेंगे।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजौआ, पामाखेड़ी, गौर नगर, रजाखेड़ी, महारानी लक्ष्मीबाई सी.एम. राइज स्कूल सागर, शासकीय स्कूल बम्हौरी बीका सहित जिले की समस्त विद्यालयों में पूरे उल्लास के साथ शिक्षक दिवस माना गया एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इसी उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिलगन के शिक्षक श्री राम मिश्रा ने अपने जन्मदिन के असवर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
शिक्षक दिवस पर सागर जिले के स्कूलों में लगाया एक पेड़ माँ के नाम,कलेक्टर ने सभी शिक्षकों को दी बधाई
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on