Monday, December 23, 2024
Homeज्योतिषपितर दोष है तो इस प्रकार की होती है परेशानियां...

पितर दोष है तो इस प्रकार की होती है परेशानियां…

पितर पक्ष यानी पूर्वजों की उपासना का एक पखवाड़े तक चलने वाला पर्व अब आरंभ होने बाला है, विभिन्‍न तिथियों पर लोग अपने पितरों का श्राद्ध करते हैं और पिंडदान करते हैं ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि शास्‍त्रों में ऐसा बताया गया है कि हिंदू धर्म को मानने वाले हर घर में पितरों का श्राद्ध करना और उनके निमित्‍त तर्पण करना अनिवार्य बताया गया है। जिन घरों में ये बातें नहीं मानी जाती हैं, उन घरों में अशांति होती है, लोगों को कष्‍ट होता है और पितर दोष लगता है। मान्‍यता है कि पितर दोष होने पर कुछ विशेष प्रकार के लक्षण घरों में दिखते हैं। आइए जानते हैं क्‍या हैं ये लक्षण….


खाने में से बाल निकलना:– अक्सर खाना खाते समय यदि आपके भोजन में से बाल निकलता है तो इसे नजर अंदाज ना करें। बहुत बार परिवार के किसी एक ही सदस्य के साथ ऐसा होता है कि उसके खाने में बार-बार बाल निकलता है। यह बाल कहां से आया इसका कुछ पता नहीं चलता। यहां तक कि वह व्यक्ति यदि रेस्टोरेंट आदि में भी जाए तो वहां पर भी उसके ही खाने में बाल निकलता है। कई बार लोग उसका मजाक बनाने लगते हैं। यह सही नहीं है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो तो किसी अच्‍छे ज्‍योतिषी को अपनी कुंडली दिखवाएं।
घर से दुर्गंध आना:- कुछ लोगों की समस्या रहती है कि उनके घर से दुर्गंध आती है, यह भी नहीं पता चलता कि दुर्गंध कहां से आ रही है। कई बार इस दुर्गंध के इतने अभ्‍यस्‍थ हो जाते है कि उन्हें यह दुर्गंध महसूस भी नहीं होती लेकिन बाहर के लोग उन्हें बताते हैं कि ऐसा हो रहा है। पितरों के रूठे होने से ऐसा लक्षण दिख सकता है। इसकी जरा भी अनदेखी न करें।
पूर्वजों का बार बार स्वप्न में आना:- अक्‍सर कुछ लोगों के स्‍वप्‍न में ऐसा होता है कि उन्‍हें अपने मृत परिजन दिखाई देते हैं। ऐसा होना महज एक संयोग नहीं कहा जा सकता है। मान्‍यताएं कहती हैं पूर्वजों का बार-बार स्‍वप्‍न में आना उनकी कोई इच्‍छा अपूर्ण रहने का संकेत देता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो तो आपको अपने मृत परिजनों की पसंदीदा वस्‍तुएं जरूरतमंदों को दान करनी चाहिए।
शुभ कार्य में बाधा आना:- आचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि अक्‍सर ऐसा होता है कि आप कोई शुभ कार्य करने जा रहे हैं तो उसमें बार-बार बाधा आ जाए। या उस वक्‍त कोई ऐसी घटना हो जाए कि आपका काम बीच में ही लटक जाए तो यह भी पूर्वजों के रुष्‍ट होने का संकेत देता है। कई बार होली दीवाली जैसे बड़े उत्‍सव में कुछ अशुभ घटनाएं हो जाती हैं, जो आपके पितरों की नाराजगी को दर्शाती हैं। अगर ऐसा आपके साथ हो तो आपको ब्राह्मण को घर बुलाकर सम्‍मान के साथ भोजन करवाना चाहिए और दान दक्षिणा देनी चाहिए।
विवाह में देरी होना:- घर के किसी विवाह योग्‍य सदस्‍य के विवाह में देरी होना या फिर हर बार रिश्‍ता टूट जाना भी पितरों की असंतुष्टि को दर्शाता है। कई बार पितरों के रुष्‍ट होने से तलाक तक हो जाते हैं, इसलिए हर घर में पितरों का पूजन करना अनिवार्य माना गया है। संतानन_होना:- अगर किसी वजह से आपके पूर्वज आपसे नाराज हैं या फिर जीतेजी उनके साथ अच्‍छा व्‍यवहार न किया गया हो तो ऐसे घरों में पितर दोष लगता है और कई बार इस दोष का संतान हीनता तक हो सकता है। इसलिए माता-पिता की सदैव सेवा करें और पूर्वजों के निमित्‍त दान-पुण्‍य अवश्‍य करें

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments