MP NEWS/DIPAWALI आई तो मिठाई भी घर आएगी क्योंकि खुशियां हो तो स्वाभाविक रूप से मीठा खाने खिलाने की परंपरा अनादिकाल से चली आ रही है। लेकिन मिठाई बेचने वाले ज्यादा मुनाफा कमाने की अपनी खुशी में दूसरे लोगों की खुशियों की बाट लगाने पर तुले हुए है। हाल ही में सागर कलेक्टर के निर्देश पर सागर और राहतगढ़ में मिष्ठान की दुकानों का खाद्य अधिकारियों ने निरीक्षण कर दूषित मावा जप्त कर कार्यवाही की है।
दूषित मावा खाने से पेट संबंधी समस्या हो सकती है।और बीमार पड़ने से खुशियों का दाल और रायता फैल सकता है इसलिए खरीददारी करने से पूर्व जांच पड़ताल कर लें इसके बाद ही मीठा आदि खरीददारी करें।
यहां हुई कार्यवाही_
SAGAR| बीकानेर स्वीट्स भगतसिंह वार्ड मे रहवासी एरिया मे व्यावसायिक गतिविधि अंतर्गत अत्यधिक मात्रा मे मावा मिठाई एवं रस मलाई को बनाया जा रहा था
आज दिनांक को कलेक्टर सर के निर्देश पर फैक्ट्री को सील किया गया एवं फ़ूड एवं सेफ्टी द्वारा मिठाई की संपलिंग की गयी
RAHATGARHA|कलेक्टर संदीप जी.आर. के आदेश पर मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी अशोक सेन के निर्देशन में नायब तहसीलदार राहुल गौड़ एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राय के द्वारा राहतगढ़ बस स्टैंड पर मिष्ठान की दुकानों का निरीक्षण किया एवं जग्गी समोसा केंद्र पर निरीक्षण के दौरान मिठाई बनाने हेतु लगभग 30 किलो दूषित मावा रखा पाया गया जिसके सेंपल लिए गए और शेष मावा जब्त किया ।