मप्र सागर। कलेक्टर संदीप जी. आर. के निर्देश पर दिव्यांगों को बड़ी सुविधा हो गई है। जिला चिकित्सालय में अब हर दिन दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। इसके लिए जिला चिकित्सालय में ओपीडी कक्ष में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जा रहे है। बता दें कि कलेक्टर द्वारा सीएमएचओ और सिविल सर्जन को दिए गए निर्देश उपरांत अब दिव्यांगता प्रमाण पत्र केवल मंगलवार को नहीं बल्कि हर दिन बनाया जा रहा है।
कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने सभी एसडीएम, सीईओ को भी उनके क्षेत्र के में इस संबंध में जानकारी का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गांव में बने संपर्क ग्रुप में भी इस संबंध में जानकारी साझा करें जिससे अधिक से अधिक दिव्यांग व्यक्ति सुविधा का लाभ ले सकें। कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने कहा कि दिव्यांगजन यदि आपके समक्ष आतें है तो पूरे सम्मान के साथ उनकी बात सुनें और उनकी समस्या का निराकरण करें।
अब हर रोज़ बनेंगे सागर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र
सागर जिला चिकित्सालय के ओपीडी कक्ष में बनाए जा रहे हैं दिव्यांग प्रमाण पत्र
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
