Monday, December 23, 2024
Homeदेशदेश-विदेश में स्थापित बुंदेलखंड के उद्योग घरानों के व्यक्तियों को भी किया...

देश-विदेश में स्थापित बुंदेलखंड के उद्योग घरानों के व्यक्तियों को भी किया जाएगा आमंत्रितअतिथि देवों भवः के तहत बुंदेलखंडी परम्परा के साथ समस्त उद्योगपतियों का होगा स्वागत,

सागर 02 सितंबर 2024

आगामी 27 सितंबर को सागर में होने का रही रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में देश-विदेश में स्थापित बुंदेलखंड के उद्योग घरानों के व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाकर अतिथि देवो भवः के तहत बुंदेलखंडी परम्परा के साथ देश-विदेश से आने वाले उद्योगपतियों का स्वागत किया जाएगा।  समस्त राजस्व अधिकारी इस संबंध में कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने भूमि संबंधी समस्त अनुमतियां 7 दिवस में पूरी करने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी  श्री विशाल सिंह चौहान, श्री एसके जैन, श्री एसएस संधू, श्री पीके उपाध्याय, श्री वैभव उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त एसडीएम भूमि संबंधी समस्त अनुमतियां 7 दिवस में पूरी करें जिससे कि उद्योगपतियों द्वारा 27 सितंबर को अपने उद्योग लगाने के लिए जो जमीन चिन्हित की जाएगी उसकी अनुमति तत्काल प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि सागर के डॉ हरिसिंह गौर विश्व विद्यालय में अध्यन कर चुके छात्र-छात्राएं (एल्युमिनी)जो कि आज देश विदेश में अपनी योग्यता के आधार पर उद्योगों का संचालन कर रहे है, उन्हें विश्व विद्यालय के माध्यम से आमंत्रित किया जाए। इसी प्रकार संपूर्ण बुंदेलखंड के व्यक्ति जो देश विदेश में अपना उद्योग चला रहे है उन्हें भी 27 सिंतबर के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल हमारा बुंदेलखंड के उद्योगजगत के व्यक्तियों से साक्षात्कार होगा, बल्कि उन्हें अपना उद्योग सागर में स्थापित करने के लिए नया मौका भी मिलेगा।

उल्लेखनीय सागर जिले में आगामी 27 सितंबर 2024 को रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा। सागर के विकास और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना एवं निवेश की दृष्टि से यह सागर जिले के लिए बड़ी सौगात होगी। कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने आज इस संबंध में उद्यमियों के लिये समुचित व्यवस्थाओं की चर्चा कर कहा कि यह तैयारी रखें कि कॉन्क्लेव में भाग लेने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। उन्होंने कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र,  विभिन्न सेक्टोरल सेशन, वन टू वन मीटिंग, प्रदर्शनी, बायर सेलर मीट, सांस्कृतिक प्रोग्राम, मीडिया कवरेज, स्वागत सत्कार व उनके भोजन आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने विस्तृत चर्चा करते हुए संपूर्ण कार्यक्रम के लेआउट की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण तत्परता के साथ निर्वहन करें, इसमें कहीं भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने एमपीआईडीसी के अधिकारियों से कहा कि वे कार्यक्रम की ब्रांडिंग व व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक कार्य योजना बनाकर कार्य करें।

समीक्षा बैठक में कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी सागर और भोपाल श्री विशाल सिंह चौहान ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से संपूर्ण कार्यक्रम के संबध में विस्तार से जानकारी दी।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments