दमोह: दमोह शहरी क्षेत्र में मीजल्स और रुबेला इन रोगों से बच्चों को बचाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है और यह लगातार चल रहा है। दमोह शहरी क्षेत्र में 09 महीने से ले करके 05 साल तक के बच्चे जिनको मीजल्स और रुबेला का वैक्सीन नहीं लगा है, उनके माता-पिता, परिवार जन नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाएं, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाएं और उनका नि:शुल्क टीकाकरण करायें, ये बच्चों को मीजल्स और रूबेला बीमारियों से बचाने में सहायक सिद्ध होगा।
सभी से आग्रह करते हुये कलेक्टर दमोह ने कहा इसको बिल्कुल भी अनदेखा ना करें, बाद में यह बीमारी होती है तो यह बच्चे के लिए बड़ा खतरनाक साबित हो सकता है, तो अपने बच्चों को किसी भी संभावित रोग के खतरे से बचाने के लिए टीकाकरण अवश्य करायें।
दमोह शहरी क्षेत्र में 09 महीने से लेकर 05 साल तक के बच्चे जिनको मिज़ल्स और रूबेला का टीका नहीं लगा है, नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका अवश्य लगवाएं।
Damoh :मीजल्स और रुबेला इन रोगों से बच्चों को बचाने के लिए एक विशेष अभियान
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on