Sunday, December 22, 2024
Homeकाम की बातDamoh: दमोह कलेक्टर की बेहतरीन पहल,छात्र छात्राओं में अच्छे संस्कार लाने,सभी स्कूलों...

Damoh: दमोह कलेक्टर की बेहतरीन पहल,छात्र छात्राओं में अच्छे संस्कार लाने,सभी स्कूलों में होगा संकल्प पत्र का वाचन

सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान होगा संकल्प पत्र का वाचन

        दमोह जिले में कक्षा तीसरी से 12 वीं तक के विद्यार्थियों हेतु अच्छी आदतों के विकास तथा समाज के श्रेष्ठ व भावी नागरिक बनाने की दिशा में एक संकल्प पत्र तैयार किया गया है, जिसका वाचन प्रार्थना सभा के दौरान प्रतिदिन किया जाएगा।

         प्रतिदिन स्कूली छात्र प्रार्थना में संकल्प लेंगे जिससे छात्रों में नैतिक मूल्य और अनुशासन आयेगा। वर्तमान समय में विद्यार्थियों द्वारा मोबाइल के अधिक प्रयोग से विद्यालयों में अनेक ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो समाज के लिए घातक है तथा विद्यार्थियों के भविष्य के लिए चिंता का विषय है। बिजली, पानी का अव्यय एवं पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए संकल्प पत्र एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। संकल्प वाचन में- जहां भी व्यर्थ में पानी बहता देखेंगे तत्काल नल को बंद करेंगे, जहां भी व्यर्थ में जलती हुई लाईट, पंखा देखेंगे जाकर बटन तुरंत बंद करेंगे, हम पाऊच पॉलीथीन को डस्टबिन में डालेंगे, यहां वहां नहीं फेकेंगे, हम जब भी खाना खायेंगे थाली में जूठन नहीं छोडेंगे, हम जीवन में कम से कम एक पेड़ जरूर लगायेंगे, देख भाल करेंगे, करेंगे, किसी प्रकार का नशा या धूम्रपान कभी नहीं करेंगे, हम स्वस्थ रहने के लिये प्रतिदिन खेल कूद योग करेंगे, हम यातायात के नियमों का सदैव पालन करेंगे, हम हमेंशा अपने से बड़ों का आदर करेंगे, हम लड़कियों और महिलाओं को हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखेंगे, हम जानवरों और जीव जंतुओं को परेशान नहीं करेंगे, हम जब तक स्कूल में पढ़ेंगे अपने माता-पिता के फोन का उपयोग करेंगे, अलग से फोन लेने की जिद नहीं करेंगे, फोन का उपयोग केवल पढ़ाई के लिए करेंगे, पालन करेंगे पालन करेंगे, हम रोजाना देश दुनिया के ज्ञानवर्धक समाचार पढ़ेंगे, देखेंगे, सुनेंगे, हम जितना अधिक हो सके सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे, हम धर्म, जाति, भाषा, संप्रदाय, रंग, क्षेत्र के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे, हम घर पर एक गुल्लक रखेंगे और उसमे पैसे बचा कर जमा करेंगे, हम सरकारी सम्पत्ति को कभी नुकसान नहीं पहुंचायेंगे और हम अपने भविष्य के केरियर हेतु लक्ष्य का निर्धारण करेंगे, करेंगे।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments