Sunday, December 22, 2024
Homeखेल दुनियाCricket: खिलाड़ी कभी हारता नहीं है या तो जीतता है या तो...

Cricket: खिलाड़ी कभी हारता नहीं है या तो जीतता है या तो सीखता है: मंत्री गोविंद राजपूत

Mp news: सागर के राहतगढ़ में आयोजित पार्षद क्रिकेट कप के फाइनल मुकाबले में पहुंचे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया तथा विजेता उपविजेता तथा टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में युवाओं के लिए स्टेडियम, जिम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो चुकी हैं। हमारे युवाओं के लिए हर सुविधा उपलब्ध है इसलिए सभी युवा अपने शरीर पर अपने खेल पर ध्यान दें उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ी विजेता है क्योंकि खिलाड़ी कभी हारता नहीं है या तो जीतता है या तो सीखता है इसलिए जो कमियां रही उन्हें पूरा करो और अगली बार फिर पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरो।

गौरतलाव है कि राहतगढ़ में पार्षद राहुल पप्पू तिवारी द्वारा पार्षद क्रिकेट कप का 4 नवंबर से आयोजन किया गया था जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया चार-चार मैच खेले गए रविवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें सानू 11 टीम विजेता रही तथा उपविजेता टीम अली 11 रही क्रिकेट टूर्नामेंट पुरस्कार वितरण के अवसर पर टूर्नामेंट के संरक्षक अंत्योदय समिति के अध्यक्ष पप्पू तिवारी, आयोजक पार्षद राहुल तिवारी , विनोद ओसवाल , अमित राय, जहीर कुरैशी, कमल किशोर अग्रवाल, मनोज नामदेव, संजय जैन, पप्पू ठाकुर ,प्रवीण गोस्वामी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments