Monday, December 23, 2024
HomeबुंदेलखंडSAGAR में बोले सीएम यादव,प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 5 साल में दोगुना...

SAGAR में बोले सीएम यादव,प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 5 साल में दोगुना करने का लक्ष्य

रीजनल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन संभाग के बाद जिला स्तर पर भी शुरु करेंगे

हर व्यक्ति को उसकी क्षमता के अनुसार रोजगार दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध

SAGAR MP । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बताए गए विभिन्न बिन्दुओं पर ध्यान केंद्रित कर राज्य सरकार उन्हें पूरा करने का प्रयास कर रही है। खासकर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मध्यप्रदेश में तलाशने पर जोर दिया जा रहा है। गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के हित में सभी प्रकार के उद्योग स्थापित करने और रोजगार दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को उनकी क्षमता के अनुसार रोजगार दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। व्यापार और व्यवसाय के लिए प्रदेश में अनुकूल अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आने वाले पांच साल के अंदर हमारी अर्थव्यवस्था दोगुनी करने का लक्ष्य है। जिसे हम तीन साल में ही पूरा करने का प्रयास करेंगे।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए टैक्स और जीएसटी का संग्रहण बढ़ाने का कार्य चल रहा है। विकास के आयाम चालू रखने के लिए सभी संभागों और सभी क्षेत्रों में लगातार रीजनल कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही हैं। इन कॉन्क्लेव का प्रदेश में बड़े पैमाने पर असर दिख रहा है। अभी तक 2 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए हैं। यह कार्य लगातार जारी रहेगा। केवल बड़े उद्योग ही नहीं, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एमएसएमई के साथ-साथ स्व-सहायता समूह की बहनों को प्रोत्साहन देने का कार्य किया जा रहा है। आईटी, एआई, इंजीनियरिंग सहित उच्च तकनीक के अलग-अलग पाठ्यक्रमों के छात्रों को प्रोत्साहन देकर प्रदेश में उनकी क्षमता का उपयोग किया जा रहा है। हम लगातार प्रदेश के विकास, उद्योग और रोजगार बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सागर में डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए एक बड़ा प्रस्ताव मिला है। प्रदेश में उद्योग व्यवसाय से जुडे़ घराने लगातार सहयोग कर रहे हैं। सागर के बाद क्रमश: रीवा, नर्मदापुरम और शहडोल में रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद जिला स्तर पर भी इन कॉन्क्लेव का आय़ोजन करने और अच्छे परिणाम लाने के लिए जिला कलेक्टर को पाबंद किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में मध्य प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के संबंध में राज्य सरकार की अनुकूल नीतियों की और संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय और खनिज विभाग श्री संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि आगामी 17 और 18 अक्टूबर को बड़े प्रतिष्ठान भोपाल आएंगे। खनिज आधारित उद्योगों के विकास की संभावनाओं पर महत्वपूर्ण विचार विमर्श और निर्णय होगा।

मध्य प्रदेश पर्यटन निगम विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री इलैया राजा टी ने पर्यटन दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी और पर्यटन क्षेत्र में हो रहे कार्यों का विवरण दिया. उन्होंने बताया पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है।लघु सूक्ष्म और मध्यम उद्यम विभाग के सचिव श्री नवनीत कोठारी ने छोटे उद्योगों के विकास के लिए किया जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
कॉन्क्लेव में विमानन विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार शुक्ल ने जानकारी दी कि सागर के निकट ढाना एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव मिला है जिसकी मंजूरी के बाद कदम उठाए जाएंगे।
मध्य प्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री मोहित बुंदस ने बताया कि मध्य प्रदेश में कुटीर उद्योग क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं जिनका दोहन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्थानीय स्तर पर नवाचारों के उपयोग से छोटे उद्योग लगाने वाले युवाओं को पुरस्कृत किया।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका मध्य प्रदेश संदेश के अंग्रेजी संस्करण का लोकार्पण किया।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments