चीन के हैनान प्रांत के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं से हुई दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई और 95 अन्य घायल हुए हैं. हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 15 लाख से ज्यादा घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. यागी इस साल का 11वां तूफान है जो शुक्रवार को चीन के समुद्र तट से टकराया. इसने पहले हैनान में दस्तक दी और फिर गुआंगडोंग प्रांत में तबाही मचाई.सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि सुपर टाइफून यागी ने भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ दक्षिण चीन में तबाही मचाई है. प्राकृतिक आपदा में 4 लोगों की मौत हो गई और 95 अन्य घायल हुए हैं
चीन में तूफान यागी से हर तरफ तबाही, 15 लाख घरों में बिजली गुल, जहां-तहां गिरे पेड़
0
78
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
