रहली सागर मार्ग पर ग्राम कड़ता के निकट सागर की ओर से आ रही कार ने रहली की ओर बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया वही कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना कड़ता के पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है। घायल व्यक्ति के परिजनों को सूचना लगते ही परिजनों ने इलाज के लिए सागर भेजा गया है। घायल व्यक्ति रेवझा पिपरिया के बताए जा रहे हैं।