संभाग आयुक्त की अध्यक्षता में माइनिंग उद्योगपतियों की हुई बैठक
रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव के अंतर्गत उद्योगपतियों से गए लिये सुझाव
आगामी 27 सितंबर 2024 को सागर में आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इन्हीं तैयारियों के चलते सोमवार को संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुंदेलखंड क्षेत्र के माइनिंग उद्योगपतियों की बैठक आयोजित की गई। डॉ रावत ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में खनिज की उपलब्धता में कमी नहीं है। यह क्षेत्र निवेश की अपार संभावनाएं और विकास के नए द्वार खोलेगा। बैठक में खनिज विभाग के संचालक श्री अनुराग चौधरी, सागर कलेक्टर श्री संदीप जी आर सहित सागर संभाग के सभी जिलों के खनन उद्योगपति मौजूद रहे।
बैठक में उद्योगपतियों से उनके द्वारा समय-समय पर फेस की जाने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा उनसे इन समस्याओं को हल किए जाने संबंधी सुझाव भी आमंत्रित किए गए।
बैठक में खनन उद्योगपतियों के द्वारा बताया गया कि उन्हें भंडारण के नियमों के तहत लाइसेंस की आवश्यकता होती है जिसके कारण उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है। राज्य शासन के माध्यम से इन नियमों में बदलाव होने से उद्योगपतियों का काम आसान हो सकेगा। इसी प्रकार खनन क्षेत्र में अवैध निर्माण तथा अतिक्रमण जैसे विषयों पर भी कार्रवाई करने के लिए कहा गया। उद्योगपतियों ने यह भी कहा कि खनन क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में स्थापित किया जाए।
उक्त विषयों के संबंध में संचालक श्री अनुराग चौधरी द्वारा उद्योगपतियों को आश्वासन दिया गया कि वे उद्योगपतियों द्वारा बताई गई सभी समस्याओं तथा सुझावों पर गंभीरता से विचार कर इंडस्ट्री फ्रेंडली उपाय अपनाकर कार्रवाई करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सागर संभाग में खनिज बहुतायत में उपलब्ध हैं। सागर में मुख्य खनिज रॉक फॉस्फेट, आयरन ओर तथा गौण खनिज गिट्टी, फ्लैग स्टोन, ग्रेनाइट, एमसेंड, मुरम , बोल्डर, डोलोमाइट, पायरोफ्लाइट इसी प्रकार दमोह में चूना पत्थर मुख्य खनिज जबकि गौण खनिज फ्लैग स्टोन, गिट्टी , मुरम, बोल्डर, परिष्कृत पत्थर, पन्ना में लाइमस्टोन ,डायमंड मुख्य खनिज जबकि गौण खनिज फ्लैग स्टोन, गिट्टी ,ग्रेनाइट बोल्डर , एम सेंड , मुरम, मिट्टी, छतरपुर में मुख्य खनिज रॉक फॉस्फेट, आयरन ओर , डायमंड तथा गौण खनिज ग्रेनाइट, गिट्टी, डोलोमाइटष डायस्पोर, पायरोफ्लाइट, सोपस्टोन, क्वार्ट्ज, क्वार्ट्ज़ाईट , रेड ओकर, रेत, टीकमगढ़ में गिट्टी, मुरम, मिट्टी, ग्रेनाइट, एम सेंड , पायरो फ्लाइट, डायस्पोर, क्वार्ट्ज तथा निवाड़ी में आयरन ओर मुख्य खनिज तथा गिट्टी, मुरम, ग्रेनाइट, पायरोफ्लाइट , डायस्पोर आदि गौण खनिज पाए जाते हैं।
इस प्रकार खनिज की उपलब्धता को देखते हुए संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र में खनन उद्योगों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।