Mp sagar । एमपी के सागर से दिव्ययांगो के लिए अच्छी खबर है,सागर कलेक्टर के निर्देश पर हर दिन दिव्यांग जन के प्रमाण पत्र बनाए जायेंगे। एवं बनने के पश्चात दिव्यांगजन के व्हाट्सएप नंबर पर शेयर किया जाएगा। सागर कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा कि कहा कि सभी एसडीएम, सीईओ, सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के दिव्यांगों को चिन्हित कर उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय भेजें, जिससे कि उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र आसानी से बन सकें। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनने के बाद संबंधित अधिकारी प्रमाणपत्र को दिव्यांगजन के व्हाट्सएप नंबर पर शेयर करें एवं उन तक हार्डकॉपी पहुंचाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। कलेक्टर संदीप जी. आर. ने कहा कि दिव्यांगजन यदि आपके समक्ष आतें है तो, पूरे सम्मान के साथ उनकी बात सुनें , और उनकी समस्याओं का निराकरण करें।
Bundelkhand: दिव्ययांगो के लिए अच्छी खबर अब एमपी के सागर में बनेंगे हर दिन प्रमाण पत्र।
दिव्यांग जनों के लिए व्हाट्सएप से भेजी जाएगी प्रमाण पत्र की सॉफ्ट कॉपी
0
83
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
