mpnews\ SAGAR रहली के सामुदायक स्वास्थ केंद्र में नई डिजिटल एक्सरे मशीन और नई पैथोलॉजी लेब की सौगात मिल गई है और बुधवार को एक्सरे मशीन और लेब का शुभारंभ भाजपा नेता अभिषेक भार्गव और नपा अध्यक्ष देवराज सोनी के द्वारा किया जा चुका है। स्वस्थ केंद्र में 65 प्रकार की खून की जाँच ,और एक्सरा जांच निःशुल्क की जाएगी। यह एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन दूसरा पहलू भी है कि रहली स्वस्थ केंद्र वैसे ही डाक्टरों की कमी से जूझ रहा है। बीएमओ खुद साल में दो बार नजर आते है।ऐसे में वाले मशीनें तो आ गई पर व्यवस्थाएं विधिवत बनी रहे इसका भी प्रबंध करना होगा।
स्वस्थ केंद्र में एक्सरे और खून की जांच निःशुल्क होने की बात कही जा रही है देखना होगा कि यह व्यवस्था सरकारी रही तो गनीमत है निजीकरण हुआ तो खुदा खैर करे।