
मप्र। रहली विधानसभा के विधायक,पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के जन्म दिन पर समर्थकों द्वारा रहली गढ़ाकोटा में वृक्षारोपण किया गया।रहली में नपा अध्यक्ष देवराज सोनी ने पार्षदों सहित नगरवासियों के साथ वृक्षारोपण किया।वही गढ़ाकोटा में नपा अध्यक्ष संगीता मनोज तिवारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

नपा अध्यक्ष देवराज सोनी द्वारा पूर्व में ही नगरवासियों से परिजनों के नाम पेड़ लगाने आग्रह किया गया था। साथ ही नपा अध्यक्ष के साथ अनेक पार्षदों और साथियों ने भोपाल पहुंचकर पूर्व मंत्री भार्गव को बधाई दी।इस अवसर पर प्रभारी सीएमओ धनंजय गुमास्ता,भाजपा नेता विक्रम ठाकुर, मस्तु खान पार्षद गण और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

