गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई,कहा अच्छा खेली इंडिया टीम
चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की शानदार पारियों की मदद से टीम इंडिया ने पाकिस्तान से मिले 242 रन के टारगेट को 42.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उसने बांग्लादेश को भी हराया था. पाकिस्तान पर जीत के साथ ही भारत का स्थान सेमीफाइनल में लगभग पक्का हो गया है.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 241 रन बनाए थे. उसके लिए सऊद शकील ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए थे. मोहम्मद रिजवान ने 46 रन की पारी खेली थी. भारत के लिए कुलदीप यादव ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, हार्दिक पांड्या को दो सफलता मिली।
गृह मंत्री अमित शाह,मुख्यमंत्री योगी और मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बधाई दी है। सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया x पर लिखा हे कि यह विराट विजय है।रोमांचक मुकाबले में हमारे होनहार खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान को परास्त कर जीत हासिल करने की पूरी टीम और देशवासियों को हार्दिक बधाई।
बेहतरीन टीमवर्क और जबरदस्त प्रदर्शन से आप सभी ने देश को गौरवान्वित किया है। टीम इंडिया ऐसे ही ऐतिहासिक प्रदर्शन करती रहे, मेरी शुभकामनाएं।

