जिला ,पुलिस,नगर निगम प्रशासन पूरे समय रहा मौजूद, घटना की होगी जांच
सागर के भाग्योदय अस्पताल की मेडिकल स्टोर में सोमवार को आग लगने की सूचना पाते ही जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन , नगर निगम तत्काल मौके पर पहुंचा। जहां छह दमकलों के माध्यम से आग पर काबू पाया गया।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री , एसडीएम श्रीमती अदिति यादव , डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डहेरिया , एडिशनल एसपी श्री लोकेश सिन्हा, सीएसपी श्री एस बिजोरिया, उपायुक्त नगर निगम श्री एस एस बघेल सहित नगर निगम का अमला मौके पर मौजूद था।
अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय ने बताया कि आग लगने की सूचना पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना प्राप्त होते ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास प्रारंभ किये। कुछ देर की कोशिश के बाद 6 फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अस्पताल में भर्ती सभी मरीज सुरक्षित हैं। आग लगने के कारण की जांच की जाएगी।